छत्तीसगढ़जिले

सूदखोरों की वसूली से परेशान था युवक, फांसी लगाकर की आत्महत्या


बिपत सारथी@पेंड्रा. पेंड्रा में फिर सूदखोरों के वसूली से परेशान युवक नें फांसी लगाकर खुदखुशी किये जाने का मामला सामने आया है। मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के भर्रापारा में रहने वाला महेंद्र प्रजापति जो ईट बनाकर उसे बेचकर अपना घर परिवार चलाता था आज दोपहर अपने ही घर मे फाँसी लगाकर खुदखुशी कर लिया. मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक बीते कुछ दिनों से क्रिकेट में सट्टा लगाने और हार जाने के चलते काफी कर्ज में डूब गया था. सट्टा लगाने के लिए मृतक सूदखोरों से भी काफी कर्ज ले चुका था और सूदखोरों के लगातार पैसा वसूली के दवाब के चलते पहले भी फांसी लगाने की नाकाम कोशिश कर चुका था। पर घर वाले देख लिए तो वो ऐसा कुछ नही कर पाया। लेकिन मौका पाकर आज दोपहर घर के कमरे मे फाँसी लगाकर खुदखुशी कर लिया.

घटना की सूचना पर पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुचकर जांच शुरू कर दी है प्रथम दृष्टया मामला सूदखोरों के वसूली से परेशान होकर खुदखुशी किये जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद आगे की कार्यवाही किये जाने की बात कह रही है।

Related Articles

Back to top button