Arrest: चिटफण्ड कंपनी के 3 डायरेक्टर गिरफ्तार, राशि दोगुना करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया रायपुर
रायपुर। करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले जीएम डेयरी जीएच गोल्ड चिटफण्ड कंपनी के 3 डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत ऋषभ काम्पलेक्स में जी एम डेयरी जी एच गोल्ड नामक चिटफण्ड कंपनी का कार्यालय खोले थे। आरोपियों द्वारा लोगों को रकम दोगुनी करने का लालच देकर कई करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। मामला 2017 एवं 2019 का है।
आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ के कई जिलों सहित देश के कई राज्यों में ठगी के दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। वर्तमान में आरोपी सतनाम सिंह मध्यप्रदेश के देवास जेल तथा शैलेन्द्र बन गोस्वामी एवं नरेन्द्र सिंह बिलासपुर जेल में बंद थे। तीनों आरोपी को प्रोडक्शन वारंट में रायपुर लाया गया है ।
आरोपी सतनाम सिंह एवं शैलेन्द्र बन गोस्वामी को थाना मौदहापारा में दर्ज अपराध क्रमांक 105/2017 के प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है । आरोपी नरेन्द्र सिंह अपराध क्रमांक 105/2017 के प्रकरण में फरार था। इस मामले में भी आरोपी नरेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी की गई ।