देश - विदेश

पुंछ सेक्टर में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 5 सैनिकों की मौत


पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. भारतीय सेना ने बताया है कि पुंछ सेक्टर के पास सेना के छह वाहनों में से एक 2.5 टन वजन का वाहन सड़क से नाले में जा गिरा था. इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हुई हैं और पांच सैनिक घायल हो गए हैं. ये घटना मंगलवार की शाम 5 बजकर 20 मिनट पर हुई थी.

सेना ने ये भी बताया कि पांच घायल सैनिकों को पुंछ के अस्पताल में पहुंचा दिया गया हैं.

भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कोर ने अपने एक्स अकांउट पर पुंछ सेक्टर में ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान पांच सैनिकों की मौत पर शोक जताया है.

कोर ने लिखा है, “व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंकों के सैनिक पुंछ सेक्टर में वाहन दुर्घटना में मारे गए पाँच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”

सेना ने कहा है कि हादसे के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है. चालक के सड़क पर नियंत्रण खोने की आशंका हो सकती है.

सेना ने हादसे के पीछे किसी भी तरह की चरमपंथी घटना की संभावना को ख़ारिज किया है.

कोर ने लिखा है कि बचाव अभियान चलाया जा रहा है और घायल सैनिकों को मेडिकल सहायता दी जा रही है

Related Articles

Back to top button