देश - विदेश

सेना ने संभाली बांग्लादेश की कमान…पीएम शेख हसीना भारत पहुंची…अब इस देश के लिए होगी रवाना…इधर भारत ने बढ़ाई सतर्कता

ढाका। बांग्‍लादेश के हालात काफी खराब हो चुके हैं…प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर फरार हो चुकी है…बताया जा रहा है कि विशेष विमान से वे भारत पहुंची है..जहां से वह लंदन के लिए रवाना होने वाली है…वहीं प्रधानमंत्री के इस्तीफा देने के साथ बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है…और सेना प्रमुख ने ऐलान करते हुए कहा कि सेना ने देश की कमान संभाल ली है…

बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्‍तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि वो भारत पहुंच गई हैं और यहां से लंदन रवाना होने वाली हैं.. बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने ऐलान क‍िया क‍ि सेना ने देश की कमान संभाल ली है.

भारत ने बढ़ाई सतर्कता

बांग्‍लादेश के हालात को देखते हुए भारत ने सतर्कता बढ़ा दी है. BSF को पूरे बॉर्डर पर 24 घंटे पहले ही अलर्ट रहने को कहा गया है. बॉर्डर पर ट्रुप्स की संख्या भी बढ़ाई है. DG बीएसएफ पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वहां हालात का जायजा ले रहे हैं.

पीएम शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी

कहा जा रहा है क‍ि प्रधानमंत्री शेख हसीना लगभग 2:30 बजे एक सैन्य हेलीकॉप्टर से बंगभवन से रवाना हुईं. उनके साथ उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी थीं. इस बीच, सूत्रों के अनुसार, वे भारत के पश्चिम बंगाल जा सकती हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके अगरतला आने की भी बात कही जा रही है. एएफपी ने बताया कि शेख हसीना और शेख रेहाना सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई हैं. शेख हसीना ने प्रस्थान से पहले एक भाषण रिकॉर्ड करने का इरादा किया था लेकिन उन्हें ऐसा करने का अवसर नहीं मिला.

Related Articles

Back to top button