देश - विदेश

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का अधिकारी शहीद, 3 साल बाद एनकाउंटर में किसी CO की गई जान

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी शहीद हो गया है. अधिकारी का नाम कर्नल मनप्रीत सिंह है. 19 राष्ट्रीय राइफल्स में उनकी तैनाती थी और वह कमांडिंग ऑफिसर थे. 2020 के बाद से जम्मू और कश्मीर में ये पहली घटना है जिसमें किसी कमांडिंग ऑफिसर की जान गई है.

बता दें कि अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. आतंकियों से लोहा लेते हुए कर्नल मनप्रीत और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गाडोले इलाके में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ बुधवार सुबह शुरू हुई. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरुआती गोलीबारी में कर्नल और पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने एक पोस्ट में कहा कि अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी घायल हो गए हैं. सेना के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर 12-13 सितंबर की मध्यरात्रि को सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया.

Related Articles

Back to top button