
बिलासपुर। शहर के सकरी पेड्रीडीह बाईपास के पास हुए गोलीकांड में गिरफ्तारी हुई है. मामले में पुलिस ने दिल्ली से 4 लोगों को पकड़ा है. जिन्हें बिलासपुर न्यायालय में पेश किया गया है. दरअसल बिलासपुर के बहुचर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामले में बिलासपुर पुलिस ने चार लोगों को लेकर शहर पहुंची है. इसके साथ ही आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई. मामले मे भरत तिवारी,आशीष तिवारी,रवि तिवारी और राजेंद्र सिंह ठाकुर को दिल्ली में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने चारों को तीन दिन का पुलिस रिमांड पर दिया है. वहीं गोलीकांड मामले में 11 आरोपितो को कोर्ट में पेश किया जा चुका है.