Chhattisgarh

फर्जी दस्तावेज बनाने वाला गिरफ्तार, सत्कार कम्प्यूटर सेंटर पर पुलिस की कार्रवाई

रायपुर। बांग्लादेशी नागरिको का फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मदद करने वाले सत्कार कंप्यूटर सेंटर के संचालक मोहम्मद आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी बांग्लादेशी नागरिको के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस काे चकमा देकर घूम रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी से जुड़े अन्य संदेहियों के बारे में पुलिस पता लगा रही है।

इस तरह हुआ पूरे मामले का खुलासा

रायपुर के टिकरापारा में दर्ज अपराध क्रमांक 113/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम की धाराओं में तीन आरोपियों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने पासपोर्ट, वीजा और जन्म प्रमाण पत्र के लिए फर्जी मार्कशीट बनवाने की बात कबूल की।

जांच में पता चला कि ये सभी दस्तावेज सत्कार कम्प्यूटर सेंटर, कचहरी चौक से तैयार किए गए थे। आरोपियों की इस जानकारी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर सेल की टीम गठित की गई। सत्कार कम्प्यूटर सेंटर में छापा मारकर तकनीकी उपकरणों की जांच की गई। जांच में वोटर आईडी, अंकसूची, फोटो आईडी, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान से जुड़े फर्जी दस्तावेज पाए गए।

Related Articles

Back to top button