मनोरंजन

Arab Fashion Week: 40 करोड़ की ड्रेस में उर्वशी रौतेला का जलवा ! अरब फैशन वीक की बनी shows stopper

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अरब फैशन वीक में 40 करोड़ की सोने की ड्रेस पहनी है। उर्वशी रौतेला हमेशा अपने स्टाइल से दिल जीतने में कामयाब रहती हैं। उर्वशी रौतेला अरब फैशन वीक में दो बार शिरकत करने वाली पहली भारतीय बन चुकी हैं। उर्वशी रौतेला ने अरब फैशन वीक में 40 करोड़ रुपये की कीमत वाली सोने की ड्रेस पहनी तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और उन्हें खूब चीयर किया।

उर्वशी रौतेला एक हाई डीप कट स्प्लिट गोल्डन एम्बेलिश्ड गाउन पहने हुए दिखाया दे रही थीं, जिसमें नीचे के हेम से गोल्डन स्ट्रैंड्स थे। उनका हेडगियर असली सोने से और हीरो से बनाया गया था और सबसे प्रसिद्ध डिजाइनर में से एक फर्ने वन अमाटो ने उनकी पूरी ड्रेस डिजाइन की थी।

Bollywood अभिनेत्री काजोल कोरोना पॉजिटिव, बेटी न्यासा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बहुत मिस कर रही

उर्वशी रौतेला जल्द ही वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ दिखेंगी। उर्वशी द्विभाषी थ्रिलर ‘ब्लैक रोज’ के साथ-साथ ‘थिरुट्टू पायले 2’ के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

Related Articles

Back to top button