प्रधानमंत्री आवास योजना में सत्यापन के बाद ही मिलेगी मंजूरी, आत्मदाह की कोशिश पर प्रशासन की अपील – घबराएं नहीं

धमतरी। धमतरी जिले के ग्राम डोमा के युवक करण सोनवानी द्वारा कलेक्टोरेट परिसर में आत्मदाह की कोशिश के बाद जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को आश्वस्त किया है।
प्रशासन ने कहा है कि “आवास प्लस सर्वे 2.0” सूची में नाम आने के बाद सभी हितग्राहियों का नियमानुसार सत्यापन किया जाएगा और फिर उन्हें आवास की स्वीकृति दी जाएगी। ऐसे में किसी भी लाभार्थी को घबराने या चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
करण सोनवानी का नाम सर्वे सूची में दर्ज है, जिसकी आईडी 93358481 है। लेकिन उन्होंने जब चेकर सॉफ्टवेयर से अपना नाम जांचा तो भ्रम की स्थिति बन गई और इसी भ्रम में आकर उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे समय रहते सुरक्षाकर्मी ने रोक लिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह सॉफ्टवेयर सिर्फ रैंडम चेक करता है, जिससे गलतफहमी हो सकती है।
धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने कहा कि सभी नामों का सत्यापन 31 जुलाई 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा और पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता के आधार पर आवास स्वीकृत किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जन समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टोरेट में जनदर्शन डेस्क चालू है, जहां सोमवार से शुक्रवार तक लोग सीधे अपनी बात रख सकते हैं।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 84,439 परिवारों का सर्वे किया गया है, जिनमें से करीब 26,923 परिवारों का सत्यापन कार्य प्रगति पर है। सत्यापन के बाद पात्र परिवारों को प्राथमिकता क्रम में आवास की मंजूरी दी जाएगी।