छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति, पहली सूची जारी, जानिए किन्हें मिली कहां की जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बड़ा फेरबदल करते हुए 13 जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है। प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। भाजपा के नए जिला अध्यक्ष की पहली सूची जारी की गई है, ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश में आगामी समय में कुछ अन्य जिलों के नए जिला अध्यक्षों की सूची भी जारी की जा सकती है।
इसी के साथ भिलाई में बृजेश ब्रिज पुरिया, राजनांदगांव में रमेश पटेल, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में संजीव साहू, खैरागढ़ छुई खदान गंडई में धमन साहू, नारायणपुर में रूप साय सलाम, सुकमा में धनीराम बारसे, शक्ति में कृष्णकांत चंद्रा, जांजगीर-चांपा में गुलाब चंदेल, सारंगढ़ में सुभाष जालान, जशपुर में सुनील गुप्ता, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में अनिल केसरवानी, कोरिया में कृष्ण बिहारी जयसवाल को नियुक्त किया गया।
