Chhattisgarh

प्रदेश में नए डॉक्टरों की नियुक्ति, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 8 विशेषज्ञ डॉक्टर और 31 चिकित्सा अधिकारियों की संविदा नियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इस संबंध में आदेश जारी किए।

नए डॉक्टरों की नियुक्ति से गांवों और शहरों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में इलाज की सुविधा बेहतर होगी। इससे मरीजों को जल्दी और प्रभावी चिकित्सा मिल सकेगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति बलौदा बाजार, बेमेतरा, दंतेवाड़ा, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायपुर और सूरजपुर के सरकारी अस्पतालों में की गई है। सरकार की इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और आम जनता को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button