पाकिस्तान में फंसे BSF जवान की पत्नी की अपील: “मेरे पति को वापस लाओ”

दिल्ली। पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर पकड़े गए BSF जवान पीके साव की पत्नी रजनी साव मंगलवार को पश्चिम बंगाल के हुगली से फिरोजपुर पहुंचीं। वह अपने बेटे और रिश्तेदारों के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां से उन्हें अधिकारी फिरोजपुर लेकर आए। रजनी इस समय गर्भवती हैं और उन्होंने अधिकारियों से अपने पति को वापस लाने की गुहार लगाई है।

रजनी ने कहा, “मैं इंतजार नहीं कर सकती। मुझे पंजाब जाना ही था। डॉक्टर की सलाह और मेडिकल जांच के बाद मुझे सफर की अनुमति मिली।” BSF जवान पीके साव 23 अप्रैल को गलती से जीरो लाइन पार कर गए थे, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया। इस मामले में अब तक 3 फ्लैग मीटिंग हो चुकी हैं, लेकिन जवान की रिहाई नहीं हो पाई। पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अपने हाई कमांड से आदेश का इंतजार है।

घटना के दिन साव की तबीयत खराब थी। वह किसानों की निगरानी करते समय एक पेड़ के नीचे बैठने गए और गलती से बॉर्डर पार कर गए। वहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया और हथियार भी छीन लिए। टीवी पर खबर देखकर जवान के परिवार को पता चला। पीके साव की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बड़े भाई श्याम सुंदर ने बताया कि सरकार या BSF की ओर से पहले कोई जानकारी नहीं मिली थी। बाद में सांसद कल्याण बनर्जी ने मदद का भरोसा दिलाया। अब पूरे परिवार को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही पीके साव को वापस भारत लाने में सफल होगी।

Exit mobile version