राजनीति

कांग्रेस की नीतियां आदिवासी विरोधी, अरविंद नेताम के कांग्रेस छोड़ने पर केदार कश्यप बोले कांग्रेस का आदिवासी विरोधी चेहरे का पर्दाफाश

रायपुर। अरविंद नेताम के कांग्रेस छोड़ने पर बोले भाजपा नेता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि 

कांग्रेस ने आदिवासी समाज के साथ धोखा किया। दिग्गज आदिवासी नेता अरविंद नेताम का कांग्रेस पार्टी छोड़ना इसका प्रमाण है। कांग्रेस की नीतियां आदिवासी विरोधी है ,कांग्रेस राज में आदिवासियों से शिक्षा,स्वास्थ्य ,रोजगार नौकरी का अधिकार छीना गया चुनाव के पहले अरविंद नेताम का जाना यही संदेश देता है। इतने बड़े आदिवासी नेता का जाना कांग्रेस के आदिवासी विरोधी चेहरे का पर्दाफाश करता है।

आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने AICC और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा

कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने AICC और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है.उन्होंने सर्व आदिवासी समाज के कार्यक्रम में इस्तीफा देने की घोषणा की. 

आपको बता दें कि बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी नेता अरविंद नेताम लंबे समय से सरकार पर आदिवासियों की उपेक्षा के आरोप लगाते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्रदेश की 50 सीटों पर आदिवासी समाज का प्रत्याशी खड़ा करने की घोषणा भी की थी। कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों की संख्या आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button