देश - विदेश

National: निकिता तोमर हत्याकांड मामला, 3 आरोपी दोषी करार, 26 मार्च को सजा पर सुनवाई

नई दिल्ली। (National) फरीदाबाद में निकित तोमर हत्याकांड मामले में कोर्ट ने 3 लोगों को आरोपी बनाया है. कोर्ट ने तौसीफ और रेहान को कोर्ट में दोषी करार दिया है. 26 मार्च को अब इनकी सजा पर सुनवाई होगी. (National)वहीं, अजरुद्दीन को बरी कर दिया गया है. इस मामले में तौसीफ को मुख्य आरोपी बनाया गया था, जबकि रेहान वारदात के वक्त उसके साथ मौजूद था. अजरुद्दीन पर हथियार देने का आरोप था, जो साबित नहीं हो पाया है.

(National)आपको बता दें कि 26 अक्टूबर 2020 को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की कॉलेज के बाहर गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में 55 गवाह पेश किए गए थे, जिसमें 2 बचाव पक्ष की तरफ से थे. 1 अक्टूबर को इस मामले का ट्रायल फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में शुरू हुआ था. इस मामले में तीन चश्मदीद गवाह भी थे. सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद था.

Related Articles

Back to top button