Chhattisgarh
BJP: धर्मांन्तरण के मुद्दे पर बीजेपी का प्रेस कॉफ्रेंस, बोले- छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व विरोधी सरकार

रायपुर। धर्मांन्तरण के मुद्दे पर बीजेपी (BJP) ने प्रेस कांफ्रेंस की है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस ली।
बीजेपी (BJP) कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस विष्णुदेव साय ने कहा कि आदिवासियों का धर्मांतरण किया जा रहा है। लालच देकर धर्मांतरण कराना अपराध है। धर्मांतरण पर सरकार रोक लगाए। छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व विरोधी सरकार है।
कल दोपहर 3 बजे आजाद चौक थाने के सामने से भाजपा (BJP स्थानीय विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ शांति यात्रा निकालेंगे।