देश - विदेश
Imran Khan पर हमले के बाद पाकिस्तान में सेना विरोधी नारेबाजी

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर जानलेवा हमले के बाद पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखे जा रहे हैं.समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, कुछ इलाकों में पाकिस्तानी सेना के ख़िलाफ़ नारे लगाए गए हैं.
इमरान ख़ान पाकिस्तानी सेना की आलोचना करते रहे हैं जो पाकिस्तान की राजनीति में मजबूत स्थिति में है.गुरुवार को पाकिस्तान के वज़ीराबाद में इमरान ख़ान के पैर में गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसके बाद इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेताओं ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल पर आरोप लगाए हैं.इस बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के फैसलाबाद स्थित घर पर हमला करके तोड़फोड़ मचाई है.