नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत (India) में बनी कोवैक्सीन को अप्रूव्ड टीकों की सूची में शामिल किया है। भारत बायोटेक की ओर से बनाई गई कोवैक्सीन को ऑस्ट्रेलिया ने यात्रियों के वैक्सीनेशन स्टेटस के लिए मंजूर कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया में भारत (India) के उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल ने यह जानकारी दी है।
पीएम मोदी ने G20 सम्मेलन में उठाया मुद्दा
गौरतलब है कि WHO ने भारत (India) की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन को मान्यता नहीं दी है. प्रक्रिया जारी है लेकिन इसमें लगातार देरी हो रही है. अब इस मुद्दे को खुद पीएम मोदी ने जी 20 सम्मेलन में उठा दिया है. उन्होंने एक तरफ पूरी दुनिया की कोरोना काल में बड़ी मदद करने की बात कही है, तो वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन मान्यता वाली प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की है.