देश - विदेश

पहले नस काटी, फिर पंखे पर लगाया फंदा, कोटा में एक ओर स्टूडेंट ने किया सुसाइड 

कोटा।  एक और स्टूडेंट का सुसाइ़ड करने की कोशिश का मामला सामने आया है. छात्रा पिछले 2 साल से कोटा में नीट की तैयारी कर रही है.

मामला कोटा कुंन्हाडी थाना क्षेत्र लैंडमार्क सिटी बताया जा रहा है. जहां शुक्रवार (23 फरवरी) को कोचिंग की छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की. मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा ने पहले अपनी कलाई की नस काटी, इसके बाद भी उसका गुस्सा ठंडा नहीं तो पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की. हालांकि मां की सतर्कता से उसे बचा लिया गया. समय रहते छात्रा को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका ट्रीटमेंट कराया गया.

मां से झगड़े के बाद की थी सुसाइड की कोशिश

दरअसल, 17 वर्षीय छात्रा पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और पिछले दो साल से कोटा के लैंडमार्ग पैराडाइज में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की तैयारी कर रही है. फिलहाल 12वीं क्लास में पढ़ रही है. दो दिन पहले उसकी मां यहां आई थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोचिंग छात्रा ने किसी बात पर अपनी मां से कहासुनी थी, जब मां किसी काम से कुछ देर के लिए बाहर गई तो छात्रा ने गुस्से में आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठाया. 

Related Articles

Back to top button