Jagdalpur: मुख्यधारा से जुड़ा एक और नक्सली, नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर उठाया फैसला, एसपी ने दी….

बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Jagdalpur) बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत कई माओवादी मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। आज एक ओर नक्सली लाल दमन ने आत्मसमर्पण किया है।

बड़ी बड़ी घटनाओं में शामिल जिन मिलि शिया कमांडर बंडी ने बस्तर एसपी दीपक झा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। जिन मिलि शिया कमांडर 10 वर्षों से नक्सली संगठन में रहकर बड़ी बड़ी घटनाओं में शामिल था।

(Jagdalpur)आंध्र, उड़ीसा के नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर लगातार नक्सली लाल आतंक रास्ता छोड़ मुख्यधारा में प्रवेश कर रहे हैं।

Ambikapur: राजनीतिक लाभ के लिए शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन?. प्रदर्शन करते हुए ABVP ने कही ये बात

(Jagdalpur)छत्तीसगढ़ सरकार की चलाई जा रही समर्पण नीति का लगातार नक्सली फायदा लेते हुए समर्पण कर रहे हैं। समर्पण करने आए जिन मिलिशिया कमांडर को सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपये भी दी गई और समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए बधाई दी है ।

Exit mobile version