छत्तीसगढ़सूरजपुर

गैस रिसाव से गई एक और जान….कुएं में पंप निकालने उतरे युवक की मौत, 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला शव

सूरजपुर। कुएं से पंप निकालने उतरे युवक की गैस रिसाव से मौत हो गई…सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची..और डीडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने शव को बाहर निकाला…मामला जयनगर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 4 बजे पुलिस से सूचना मिली कि एकर युवक कुएं में डूब गया.इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची.. और गैस डिटेक्टर से कुएं की जांच की. जिसमें पता चला कि कुएं में गैस का रिसाव था. इस दौरान जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन पर 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक रामलाल उर्फ बाने (30) का शव कुएं से निकाला गया.

Related Articles

Back to top button