Uncategorized

Raipur: राजधानी अस्पताल अग्निकांड: 20 वर्षीय युवती ने तोड़ा दम, अब मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 6

रायपुर। (Raipur) पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी अस्पताल में आग लगने से एक और मरीज की सांसे थम गई। भनपुरी निवासी 20 वर्षीय युवती को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। बता दें कि युवती को सर्दी खांसी की शिकायत थी। तबियत बिगड़ने के बाद उसे परिजनों ने राजधानी अस्पताल में एडमिट कराया था।(Raipur)  लेकिन उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले वहां आग लग गई। जिसके बाद उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। एक और मौत के बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।

(Raipur) राजधानी पुलिस ने बेनामी नाम से FIR दर्ज किया गया है। पुलिस ने लापरवाही की वजह से मौत की धारा पर केस दर्ज किया है। इस धारा में थाने से ही जमानत मिल जाती है। इधर जिन लोगों की मौत हुई है उनके शव लेने के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं। बता दें कि राजधानी अस्पताल में हुए हादसे में 5 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नए निर्देश जारी किए थे। इनमें सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button