छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

महापौर एजाज ढेबर की बढ़ी मुश्किलें, भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, BJP पार्षदों की बैठक आज

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती है। महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा पार्षदो की बैठक आज है। दोपहर 1 बजे नगर निगम मुख्यालय में भाजपा पार्षद दल की बैठक है। डायरेक्ट वोटिंग की मांग भाजपा पार्षद कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि नाराज निगम के निर्दलीय पार्षदों ने अपना समर्थन वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी है. वही भाजपा के सभी निर्दलीय और नए पार्षद इस मौके का इंतज़ार कर रहे थे. जिसका नतीज़ा कुछ दिनों बाद जल्द देखने को मिल सकता है. जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लेकर पार्षद दल फैसला ले सकता है.और एजाज ढेबर के खिलाफ खुला खेल खेल सकते हैं. ये वही कांग्रेस संगठन एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजी के इस्तीफे की तैयारी कर रहा था. मेयर एजाज ढेबर पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं. प्रदेश में नई सरकार बनते ही नगरीय निकाय को भंग कर नए चुनाव कराने की अटकलें शुरू हो गई है.

Related Articles

Back to top button