देश - विदेश
कनाडा के खिलाफ भारत का एक और एक्शन, कनाडाई नागिरकों की एंट्री पर लगी रोक
नई दिल्ली: भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है. बताया गया है कि यह निलंबन अगले आदेश तक लागू रहेगा.
बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि कनाडाई नागरिक और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत शामिल था. जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है. निज्जर की कनाडा में गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी.
निज्जर कनाडा में रह रहा था और भारत में ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन के जरिए खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा था. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ बताया है. हालांकि, भारत ने इन आरोपों को खारिज किया है.