देश - विदेश

यूपी में एक और हादसा, हाथरस में ट्रक से टकराई बस, दो लोगों की मौत

लखनऊ। गुरुवार को राज्य के हाथरस में एक और बस हादसा हो गया और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। आइए जानते हैं इस हादसे के बारे में। 

कैसे हुआ हादसा?

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में थाना सिकंदराराऊ के टोली गांव के पास एक डबल डेकर बस की ट्रक से टक्कर हो गई है। हाथरस के डीएम आशीष कुमार ने बताया कि इस बस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और करीब 16 लोग घायल हैं। 

उन्नाव में हुआ था बड़ा हादसा

बुधवार को उन्नाव में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला था। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में डबल डेकर बस और दूध के कंटेनर में जोरदार भिड़ंत हो गई थी। हादसे में बस सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए। मृतकों में 14 महिलाएं, 3 पुरुष और एक बच्चा शामिल है। बताया जा रहा है कि यह बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी।  

Related Articles

Back to top button