छत्तीसगढ़दुर्ग

BSP में फिर हादसा, 120 टन हॉट मेटल से भरा लेडल छटका, तीन ठेका कर्मचारी आए चपेट में, 2 की हालत गंभीर

अनिल गुप्ता@दुर्ग. भिलाई इस्पात सयंत्र में दुर्घनाएं रूकने का नाम नही ले रही है। पिछले चार दिनों में लगातार तीन हादसे हो गये है। और इन हादसों के शिकार सिर्फ ठेका श्रमिक ही बन रहे हैं। आज शाम भी एलएफ-1 में हादसा हुआ हो गया। एसएमएस-2 के कन्वर्टर-3 से हॉट मेटल को लेडल में डालकर ट्रेन के जरिए एलएफ-2 ले जाया जा रहा था। इस दौरान लेडल का एक तरफ का हुक खुल गया। इससे 120 टन हॉट मेटल से भरा लेडल छटक गया। और दहकता हुआ इस्पात नीचे गिर गया। जिसके कारण वहां काम कर रहे तीन ठेका कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को बुलाया गया। और घायलों को बीएसपी के मेन हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया।

इस घटना में दो कर्मचारी गंभीर बताए जा रहे हैं, जबकि एक की स्थिती सामान्य बताया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी ठेका श्रमिक वेसुवियस कंपनी के अधीन काम करते थे।

Related Articles

Back to top button