केशकाल घाट पर फिर हादसा, दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर होने से लगा जाम

केशकाल। छत्तीसगढ़ के फरसगांव स्थित नेशनल हाइवे 30 के केशकाल घाट पर एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां दो तेज रफ्तार ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से फंस गया, जिसे बाद में कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद घाटी में लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
हादसे के बाद एक वाहन चालक को इलाज के लिए केशकाल अस्पताल भेजा गया। यह हादसा फिर से साबित करता है कि तेज रफ्तार वाहन चालकों की लापरवाही के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। हालांकि, पुलिस तेज रफ्तार वाहनों पर कोई प्रभावी कार्रवाई करते हुए नजर नहीं आ रही है, जिससे यह सवाल उठता है कि कब तक केशकाल पुलिस इन हादसों को रोकने में सफल होगी।
धान से लदी ट्रक पलटी, चालक-परिचालक घायल
वहीं, एक और हादसा केशकाल क्षेत्र में हुआ, जिसमें धान से लदी ट्रक पलट गई। यह हादसा केशकाल घाट के पास हुआ, जब ट्रक दूसरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक में लदी धान की कई बोरियां खाई में गिर गईं। इस हादसे में ट्रक के चालक और परिचालक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए भेजा और हादसे की जांच शुरू कर दी।