रायपुरछत्तीसगढ़

महंत रामसुंदर दास से दुधाधारी मठ पहुंचे बृजमोहन, चरण स्पर्श कर लिया आर्शीवाद

रायपुर। यही संस्कार बृजमोहन जी को औरों से अलग बनाता है। आज बृजमोहन महंत रामसुंदर दास जी से मिलने दुधाधारी मठ पहुंचे । राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी का श्रीफल व शाल से स्वागत कर उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के बीच ऐसी सौहार्दता आज के राजनैतिक समाज में कम ही देखने को मिलती है। बृजमोहन अग्रवाल हमेशा कहते हैं कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, पर कभी किसी से राजनीतिक मनभेद नहीं रखना चाहिए । मनभेद हमेशा व्यक्ति को नीचे ही ले जाता है

महंत एवं बृजमोहन के बीच ऐसे ही मधुर संबंध तीन दशक से हैं ,उनके पहले दूधाधारी मठ के ब्रम्हलीन महंत लक्ष्मी नारायण दास जी के भी बृजमोहन जी व पिताजी श्री रामजीलाल जीअग्रवाल के ऐसे ही गुरु शिष्य के मधुर संबंध थे । अग्रवाल परिवार के मठ व पूज्य महंत जी के प्रति असीम श्रद्धा है। भगवान बालाजी सदैव उनकी रक्षा करें व उनके इस सहृदयता के गुण को सदैव बनाए रखें ।।

Related Articles

Back to top button