छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

शराब दुकान को हटाने की मांग ने पकड़ा जोर, 70 दिन से प्रदर्शन जारी, प्रशासन ने दी राशन कार्ड रद्द करने की चेतावनी

गोपाल शर्मा@जांजगी। जिले के ग्राम अर्जुनी में आबकारी विभाग द्वारा खोले गए शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन जारी है। पिछले 70 दिनों से उनके द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन सरकार के मुलाजिम शराब दुकान को हटाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं जिससे महिलाओं का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक जांजगीर जिले के ग्राम अर्जुनी में खुले नए शराब दुकान का विरोध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। शराब दुकान का स्थानांतरण कहीं और करने की मांग को लेकर महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रही है। पिछले 70 दिनों से उनका आंदोलन जारी है. बावजूद इसके शराब दुकान को हटाने किसी तरह का निर्णय नहीं लिया जा सहा है। इस बीच प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों के लिए धमकी भरी चेतावनी सामने आई है। जिसमें कहा गया है,कि उनके द्वारा मौके से नहीं हटा गया तो सभी का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। प्रशासन की इस धमकी से भी महिलाएं टस से मस होने का नाम नहीं ले रही। महिलाओं ने स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि शराब के कारण घर का माहौल खराब होता है,पुरुष नशे में मारपीट करते हैं वहीं बच्चे भी चोरी छिपे शराब पीने लगे हैं. यही वजह है,कि वे इसका विरोध कर रही है।


शराब दुकान को हटाने स्कूली छात्राओं ने भी मोर्चा संभाला

शराब दुकान को हटाने स्कूली छात्राओं ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। उनका वक्तव्य है,कि जिस स्थान पर शराब की दुकान खुली है वहीं से उनका आना जाना होता है जहां शराबियों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है इस लिहाज से उन्हें आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

महिलाओं ने स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि जब तक शराब दुकान नहीं हटती वे मौके से हटने को तैयार नहीं। अब देखने वाली बात यह है,कि प्रशासन ग्रामीणों के विरोध का किस तरह से सामना करता है।

Related Articles

Back to top button