छत्तीसगढ़बेमेतरा

बेमेतरा जिला पंचायत के नाराज सदस्यों ने मुख्य गेट पर जड़ा ताला, देखिये वीडियो


दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा. जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई थी। इस बैठक में सभी विषयों को लेकर चर्चा चली। तत्पश्चात 15वें वित्त की राशि को लेकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सदस्यों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से चर्चा करना चाहा, लेकिन इसी दौरान अधिकारी उठ कर चली गई और राशि के एजेंडे को लेकर कोई चर्चा नहीं हो पाई। जिसके बाद नाराज सदस्यों ने जमकर हंगामा किया और जिला पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक 15वें वित्त की राशि को लेकर जिला प्रशासन व सदस्यों के बीच लगातार खींचतान जारी है। पूरे राज्य में राशि दे दी गई है, लेकिन बेमेतरा जिला पंचायत के सदस्यों को यह राशि नहीं दी जा रही है। दरअसल जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर भाजपा समर्पित प्रत्याशियों का कब्जा है। इसी बात को लेकर लगातार खींचतान जारी रहती है। सदस्यों का कहना है कि राज्य शासन की ओर से चुने हुए जनप्रतिनिधियों का हक मारा जा रहा है। उनको अल्टीमेटम देने के बाद भी वह राशि को लेकर कोई चर्चा नहीं करना चाहते। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने कार्यालय में ताला जड़ा है। ताला जड़ने की बात जैसे ही जिला प्रशासन तक पहुंची अतिरिक्त कलेक्टर व एसडीएम ने सदस्यों को समझाने का प्रयास किए। लेकिन वह नहीं माने. जिसके बाद कलेक्टर को हस्तक्षेप करना पड़ा और कलेक्टर ने जिला पंचायत के सदस्यों से बात की तब जाकर ताला खोला गया है.

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या सदस्यों को 15 व्यक्ति की राशि मिल पाती है या नहीं लेकिन फिलहाल बेमेतरा जिला पंचायत राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है जहां पर जिला प्रशासन और सदस्यों के बीच खींचतान लगातार जारी है

Related Articles

Back to top button