छत्तीसगढ़महासमुंद

23 जनवरी से प्रदेश में बंद होगा आंगनबाड़ी, 6 सुत्रीय मांगों को लेकर करेंगी विरोध प्रदर्शन

मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के कर्मचारी भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ने जिला स्तरीय बैठक कर 23 जनवरी से प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा आंगनबाड़ी में तालाबंदी कर 5 दिवसीय प्रांतीय महापड़ाव के लिए अंतिम बैठ की है। लगातर आंगनबाड़ी कार्यक्रताओं द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र के खिलाफ अपनी 6 सुत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है लेकिन अब तक सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हक में कोई सकारात्मक फैसला नहीं किया है। जिस वजह से आक्रोशित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 5 दिवसीय महापड़ाव रायपुर राजधानी में करने का फैसला किया है।

23 जनवरी से 27 जनवरी इन पांच दिनों के रायपुर राजधानी में महापड़ाव के बाद भी अगर राज्य सरकार मांगे पूरी नहीं करती है तो 28 जनवरी से पूरे प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है, और इस अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की जिम्मेदारी ठहराया है।

Related Articles

Back to top button