
दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में हत्या का मामला सामने आया है। बतादे कि नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर के खेत मे एक 60 वर्षीय महिला कि लाश मिली लाश है! जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है मृत महिला कि सिनाख्त कामनी निषाद बरबसपुर निवासी के रूप में हुई है! मृत महिला कि शव देख कर प्रतीत हो रहा है! कि पत्थर से सर कुचल कर हत्या कि गई है! बरहाल आरोपी कि पताशाजी में पुलिस जांच कर रही है!