अज्ञात वाहन ने 3 युवकों को कुचला, मौके पर मौत: शादी के लिए लड़की देखने गए थे, लौटते वक्त NH-130 पर हादसा

बलौदा बाजार। बलौदाबाजार जिले में नेशनल हाईवे-130 पर गुरुवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक करीब 20-30 फीट दूर जा गिरे। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। किसी का सिर फट गया, तो किसी के सीने में गंभीर चोट आई है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र के सेल गांव के पास का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान रथराम केंवट, दूरदशी केंवट और फिरतू केंवट के रूप में हुई है। तीनों युवक तुरकीनडीह गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि तीनों शादी के लिए लड़की देखने गए थे। लड़की देखकर वापस घर लौटते वक्त यह हादसा हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक 29 जनवरी को तीनों युवक बाइक से लड़की देखने गए थे। लौटते समय छाछी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक और युवक सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए।
मौके पर खून बिखरा पड़ा था। सिर में गंभीर चोट लगने से अधिक रक्तस्राव हुआ और तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।





