कोरबा में अनियंत्रित JCB नहर में गिरी, चालक लापता, रेस्क्यू जारी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के उरगा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक गंभीर हादसा हुआ, जब नहर किनारे काम कर रही जेसीबी (JCB) अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में जेसीबी चालक अमित पटेल लापता हो गया है और पानी में बह जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, जेसीबी मशीन नहर किनारे काम कर रही थी। चालक ने वाहन को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन रिटर्न लेने के दौरान मशीन अचानक पलट गई और नहर में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर कुछ युवक हादसे का वीडियो भी बनाया।
सूचना मिलने पर नगर सेना और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। सुबह काफी मशक्कत के बाद जेसीबी को दूसरे वाहन की मदद से बाहर निकाल लिया गया। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि चालक की तलाश अभी जारी है। परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है।
पुलिस और नगर सेना की टीम ने आसपास के इलाके में भी जाल बिछाकर चालक की खोज शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि नहर के तेज बहाव और रात का समय रेस्क्यू को चुनौतीपूर्ण बना रहा है। इस हादसे के कारण नहर के किनारे कामकाज भी अस्थायी रूप से प्रभावित हुआ।
आधिकारिक रूप से बताया गया कि घटना के दौरान किसी अन्य वाहन या मजदूर को नुकसान नहीं पहुंचा। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से नहर के आसपास सतर्कता बढ़ा दी है और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा शुरू कर दी है।