देश - विदेश

Bird flu से मचा हाहाकार, अब इन राज्यों में हुई पुष्टि, एक्शन मोड में सरकार

मुंबई। (Bird flu) देश में अब तक 9 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. अब दिल्ली और महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इससे पहले इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और केरल में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं.

(Bird flu) जानकारी के मुताबिक आईसीएआर-एनआईएचएसएडी की परीक्षण रिपोर्ट से पुष्टि होती है कि मुंबई, ठाणे, परभणी, बीड, और रत्नागिरी के दापोली में पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई. (Bird flu)  पशुपालन सचिव अनूपकुमार का कहना है कि कलेक्टरों को सतर्कता बढ़ाने के लिए कहा गया है.

दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. एनिमल हसबैंडरी विभाग के मुताबिक, जालंधर भेजे गए 8 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र के कई जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. अब बर्ड फ्लू की चपेट में नौ राज्य आ चुके हैं.

यूपी में कानपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि

यूपी में बर्ड फ्लू की एंट्री कानपुर से हुई, जहां चिड़ियाघर में चार मरे पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद चिड़ियाघर को सील कर दिया गया. कानपुर चिड़ियाघर में दो दिनों में 10 पक्षी मरे मिले. अब उस बाड़े के सभी पक्षियों को मारने के आदेश दिए गए हैं. कानपुर प्रशासन ने पूरे इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया, जहां लोगों के आने पर भी मनाही है.

Related Articles

Back to top button