मेट्रो के प्लेटफॉर्म से कूदकर बुजुर्ग ने दी जान, वजह जानने की कोशिश में जुटी पुलिस

राजधानी से एक दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से एक 49 वर्षीय बुजुर्ग ने कूदकर अपनी जान दे दी। इसकी जानकारी पुलिस को मेट्रो प्रशासन ने दी तो पुलिस की टीम मौक पर पहुंची। घटना का किसी राहगीर ने वीडियो भी बना लिया है। जिसे देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी।
CRPF जवान ने की बचाने की कोशिश
वीडियो में दिख रहा कि एक बुजुर्ग महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से सड़क की ओर कोने पर लोहे की रेलिंग पकड़े बैठा है। पास ही सीआरपीएफ का जवान खड़ा है और उसे बचाने की कोशिश कर रहा है। वह उसे रोक रहा है, और नीचे कुछ सुरक्षाकर्मी उसके लिए लाइफ सेवर नेट जैसा कुछ लिए खड़े हैं जिससे उसकी जान बचाई जा सके। इसी बीच सीआरपीएफ का जवान बुजुर्ग को बचाने के लिए लपकता है, लेकिन बुजुर्ग ने वहां से छलांग लगा दी और नीचे गिरने से वह घायल हो गया। घटना दोपहर करीबन 1 बजे घटी है।