ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

NSUI नेता ने प्राचार्य को जूते की माला पहनाने की कोशिश, पुलिस तलाश में

दुर्ग। कल्याण कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा के खिलाफ एनएसयूआई नेताओं द्वारा किए गए हंगामे का मामला अब तूल पकड़ रहा है। 9 दिसंबर को एनएसयूआई के नेताओं ने प्राचार्य पर महिला कर्मचारियों को गाली देने का आरोप लगाते हुए उनके ऑफिस में जबरदस्ती प्रवेश किया और उनसे माफी मांगने की कोशिश की। इस दौरान भिलाई नगर विधायक प्रतिनिधि आकाश कनौजिया ने प्राचार्य पर पर्चे फेंके और टेबल पर रखी नेम प्लेट पर स्याही पोती।

आकाश कनौजिया ने मौके पर कहा कि “NSUI का यही तरीका है, और मैं पुलिस से नहीं डरता। FIR मेरे लिए मेडल के सामान है।” यह बयान उनके अंडरग्राउंड होने की पुष्टि करता है। पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से दो आरोपियों हरदीप पात्र और दीपक पाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बाकी आरोपी, विशेषकर आकाश कनौजिया, फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। घटना के दौरान आकाश और उनके साथी प्राचार्य कक्ष में लगभग आधे घंटे तक हंगामा करते रहे। उन्होंने प्राचार्य को जूते-चप्पलों की माला पहनाने की कोशिश की और कुर्सी से उठने को लेकर दबाव बनाया। पुलिस के College पहुंचने पर आरोपियों ने कहा कि यही NSUI का तरीका है।

इस घटना के बाद प्राचार्य ने लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 191(2), 221, 296, 324(1), 61(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया। सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज़ी से की जा रही है।

प्राचार्य के समर्थन में एबीवीपी ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, बाहरी लोगों का कॉलेज में प्रवेश रोकने और प्राचार्य के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है। एबीवीपी का कहना है कि यह लोकतंत्र का उल्लंघन और गुंडागर्दी है, और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button