सांप के काटने से मासूम की मौत, BDM अस्पताल की लापरवाही पड़ी भारी; दो नर्स निलंबित

जांजगीर-चांपा। चांपा के BDM अस्पताल में लापरवाही का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सांप के काटने से 22 माह के मासूम आयुष देवांगन की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम आयुष को सांप ने काट लिया था। वे उसे फौरन BDM अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध था, लेकिन स्टाफ नर्सों ने बच्चे की हालत को गंभीरता से नहीं लिया और बिना इलाज के ही मौखिक रूप से निजी अस्पताल जाने की सलाह दे दी।
निजी अस्पताल में मासूम की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज मिल जाता तो आयुष की जान बच सकती थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और जिम्मेदार स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने तुरंत जांच के आदेश दिए। जांच में दोषी पाई गईं स्टाफ नर्स मीनू पटेल और सविता महिपाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जिला और संभागीय स्तर पर निरीक्षण और आकस्मिक जांच की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है।
यह घटना पूरे प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए चेतावनी बन गई है कि लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पढ़े आदेश की कॉपी
