छत्तीसगढ़

Chhattisgarh वेटलिफ्टिंग का एक उभरता चेहरा, वर्षों बाद जूनियर नैशनल वेटलिफ्टिंग में Gold medal

रायपुर।  (Chhattisgarh) रायपुर के सुभाष लहरें ने पटियाला मे चल रही जूनियर नैशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पीयन्शिप में Gold medal अपने नाम किया। जो राज्य के लिए इस चैम्पीयन्शिप का एकमात्र Gold medal हैं, ज़ो वर्षों बाद हमने जीता हैं, सुभाष ने पुरुषों के 67किलोग्राम वजन वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए, स्नैच में 115किलोग्राम व क्लीन एंड जर्क में 146किलोग्राम कुल 266किलोग्राम वजन उठाकर अब तक अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं,।  इससे पहले सुभाष के बड़े भाई करण लहरें ने कल इसी चैम्पीयन्शिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

Bilaspur: हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फ़ैसला, करेंट से हुई मौत तो विद्युत वितरण कंपनी होगी जिम्मेदार, हादसे में मृत बिजलीकर्मी के पिता ने लगाई थी याचिका

(Chhattisgarh) सुभाष दो बार के खेलों इंडिया गेम्ज़ मेडलिस्ट रह चुके हैं व यूथ नैशनल एवं स्कूल नैशनल में भी पदक जीत चुके हैं। सुभाष लहरे रायपुर गुढ़ियारी के सतनामी पारा स्थित जय सतनाम व्यायाम शाला में अपना नियमित अभ्यास वर्तमान छत्तीसगढ़ टीम के कोच अजयदीप सारंग (डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स, NIS पटियाला) के मार्गदर्शन में करते हैं। (Chhattisgarh)  उनके उनके इस उपलब्धि पर जय सतनाम व्यायाम शाला के समस्त सदस्यगण एवं रायपुर डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग एसोसीएशन कि वोर से ढेर सारी बधाई व आने वाले भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी।

Related Articles

Back to top button