
जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है… मकान धंसने से बुर्जुग मलबे में दब गया..जिसे देख घर के लोगों ने जान जोखिम में डालकर बुर्जुग को मलबे से निकालने लगे…और गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया..जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया..बताया ये भी जा रहा है कि…लगातार हो रही बारिश के कारण मकान की दीवाल में सीलन आ गई थी… घटना के बाद से बस्तीवासियों में आक्रोश का माहौल है..उन्होंने कहा कि..यदि समय रहते नाली निर्माण करा दिया जाता तो ये हादसा नहीं होता…वहीं मकान ढहने से घर के सारे सामान क्षतिग्रस्त हो गए..