छत्तीसगढ़क्राईमबिलासपुर

मां से विवाद के बाद सनकी युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, सीने में घोंपा चाकू, इलाज जारी

बिलासपुर। शहर में मां से विवाद के बाद एक सनकी युवक ने खुद के सीने में चाकू मार लिया…उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार सिरगिट्‌टी क्षेत्र में रहने वाला अमन उर्फ दीपक अल्फ्रेड (21) पिता जोसफ अफ्रेल्ड पहले समसंग कंपनी में काम करता था। पिछले कुछ समय से वो जॉब छोड़ दिया है। वह अपनी मां प्रतिमा अल्फ्रेड के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि युवक आदतन नशेड़ी है। उसकी मां उसे नशा नहीं करने के लिए समझाती थी। सोमवार को मां और बेटे के बीच झगड़ा हो गया। इससे नाराज युवक ने चाकू निकालकर खुद के सीने में वार कर दिया, जिससे वो खून से लथपथ होकर घायल हो गया। उसकी हालत देखकर उसकी मां घबरा गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए आननफानन में सिम्स लेकर पहुंची।

Related Articles

Back to top button