कार में तलाशी के दौरान मिले 30.80 लाख रुपए की राशि, दो आरोपी गिरफ्तार

मनीष सरवैया@महासमुंद । जिले की सिंघोड़ा पुलिस ने 3 लाख 80 हजार रूपये का अवैध परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विधि संगत कार्रवाई की है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंतर्राजीय चेक पोस्ट रेहटी खोल में पुलिस ने एक कार सवार दो व्यक्तियों को रोककर वाहन की तलाशी ली।  वाहन के भीतर बैग में 30 लाख 80 हजार रुपए रखे थे। इतनी बड़ी मात्रा में राशि का परिवहन कर रहे दोनों व्यक्तियों से राशि परिवहन करने के दस्तावेज पुलिस ने मांगे, लेकिन दोनों व्यक्तियों के पास किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नहीं होने की वजह से दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मामले की सूचना दे दी है।   गिरफ्तार आरोपियों में कासिम पिता शेख जिलानी उम्र 25 साल मोहदा  पारा रायपुर और आलोक कुमार अग्रवाल पिता प्रहलाद अग्रवाल समता कॉलोनी राम सागर पारा रायपुर निवासी को गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया गया है।  

Exit mobile version