ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कुरुषनार में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बनेगा अतिरिक्त कक्ष

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अबुझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कुरुषनार स्थित बालक आश्रम के निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मौके पर ही स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

आश्रम पहुंचकर मुख्यमंत्री ने छात्रों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ-साथ खेल गतिविधियों पर भी ध्यान देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की नींव है और मेहनत से पढ़कर बच्चे देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।

संवाद के दौरान छात्र रामजी ने बताया कि वह बड़ा होकर शिक्षक बनना चाहता है, जिस पर मुख्यमंत्री ने उसकी सराहना की। वहीं छात्र सोप सिंह ने मुख्यमंत्री को पहाड़ा सुनाकर सभी को प्रभावित किया। कक्षा दूसरी के छात्र आदित्य ने मुख्यमंत्री से पूछा कि उन्हें स्कूल जाना कैसा लगता था, जिस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कराते हुए कहा कि उन्हें बचपन में स्कूल जाना बहुत अच्छा लगता था।

मुख्यमंत्री ने पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता की जानकारी ली और बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी सक्रिय रहने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अंतरिक्ष अभियान का मॉडल भी प्रस्तुत किया, जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने बच्चों की रचनात्मकता की प्रशंसा की और उन्हें वैज्ञानिक बनने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री साय ने शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण कर राशन वितरण की स्थिति का जायजा लिया। राशन कार्डधारियों ने बताया कि उन्हें नियमित और गुणवत्तापूर्ण राशन मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने स्टॉक, रखरखाव और साफ-सफाई की जानकारी लेते हुए संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button