देश - विदेश

बैग से निकालकर तमंचा दिखाने लगा 8 वीं का छात्र…ये देख सहमें बचे…भनक लगते ही शिक्षकों के उड़े होश

बागपत

जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई, जहां 8वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र देसी तमंचा लेकर स्कूल पहुंच गया. वह बैग से तमंचा निकालकर बच्चों को दिखाने लगा. जब टीचरों को इसकी भनक लगी तो उनके होश उड़ गए. फौरन तमंचे को जप्त कर लिया गया और छात्र के पुलिस व घरवालों को सूचित किया गया. मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है…

पूरा मामला जिले छपरौली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का है. यहां 8वीं कक्षा के छात्र के पास से 12 बोर का तमंचा बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई. जिसके बाद स्कूल की टीचरों ने बच्चे से तमंचा लेते हुए उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल करते हुए अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

पुलिस ने आरोपित छात्र से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया कि वह किस उद्देश्य से तमंचा लेकर स्कूल में गया था. साथ ही तमंचा उसे दिया किसने था. पुलिस ने छात्र के पिता से भी पूछताछ की है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button