Amul milk price hike: बढ़ गया अमूल दूध का दाम, कल से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा बिकेगा

ई दिल्ली। गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ ने एक वर्ष पूरा होने से पहले दूध के दामों में इजाफा कर दिया है. अमूल ने देशभर के मार्केट में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़गे. ताजा दरों के मुताबिक, अब 1 मार्च यानी मंगलवार से अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर, अमूल ताजा 24 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर, और अमूल शक्ति 27 रुपए प्रति 500 मिली मिलेगा.

Marwahi: महाशिवरात्रि के अवसर पर अमरकंटक नगरी में जुटती है श्रद्धालुओं की भीड़, साधु संतो के सानिध्य में पूजा अर्चना

इससे पहले जुलाई 2021 में दूध के दाम बढ़ाए थे. यह मूल्य वृद्धि अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर प्रभावी होगी, जिसमें सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं. तकरीबन 7 माह और 27 दिन के अंतराल के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है. कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत में वृद्धि कीमतों में इजाफे का कारण है.

Exit mobile version