Chhattisgarh

खरीफ सीजन के लिए खाद-बीज का भरपूर स्टॉक उपलब्ध: कृषि मंत्री रामविचार नेताम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन 2025 की तैयारी जोरों पर है। कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज रायपुर के तेलीबांधा स्थित छत्तीसगढ़ बीज एवं कृषि विकास निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 28 जिलों को नवीन बोलेरो वाहन की सौगात दी और उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों का उपयोग कृषि विभाग की योजनाओं के फील्ड क्रियान्वयन और किसान जागरूकता कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा।

मंत्री नेताम ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके, इसके लिए गांव-गांव विशेषज्ञों की टीम पहुंचकर आधुनिक खेती की जानकारी देगी। इससे विभागीय कार्यों में तेजी आएगी और किसान नई तकनीकों से जुड़ सकेंगे। खरीफ सीजन की तैयारियों का उल्लेख करते हुए मंत्री ने बताया कि राज्य में खाद-बीज का पर्याप्त भंडारण है।

14.62 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 8.48 लाख मीट्रिक टन खाद का भंडारण और 1.68 लाख मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में राज्य में 6.80 लाख मीट्रिक टन विभिन्न प्रकार की खाद उपलब्ध है, जिनमें 3.90 लाख टन यूरिया और 86 हजार टन डीएपी शामिल हैं। बीजों के लिए 4.95 लाख क्विंटल की मांग के विरुद्ध 4.29 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध कराए गए हैं।

Related Articles

Back to top button