शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के आदिवासियों ने हँसदेव जंगल बचाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया हैं। आपको बता दें कि सर्व आदिवासी समाज के द्वारा सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया है कि हँसदेव जंगल बचाव को लेकर कहा कि फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव पारित कर कोयला खनन करने की अनुमति दी गई हैं। जिसे अनुसूचित जनजाति आयोग ने फर्जी ग्राम सभा को निरस्त कर दिया था। बावजूद इसके कोयला का खनन किया जा रहा हैं साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर भी गड़बड़ी जिला प्रशासन के द्वारा की गई हैं।इन सभी मांगो पर 5 दिनों में विचार नही किया गया तो आदिवासियों का उग्र आंदोलन आने वाले दिनों में किया जाएगा।