छत्तीसगढ़गरियाबंद

अमलेश नागेश अपने गृहग्राम में कर रहे छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग, देखने के लिए जमा हुई हजारों की भीड़

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। युट्युबर ,कॉमेडियन एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म के प्रसिद्ध कलाकार अमलेश नागेश का इन दिनों शुटिंग अपने गृह ग्राम मलेवांचल के रसेला क्षेत्र में चल रहा है। बतादें कि अमलेश नागेश ग्रामीण क्षेत्र के एक छोटे से गांव कामराज के निवासी हैं। पर उनके लगन और जज्बे ने उसे एक छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार के शिखर पर पहुंचाया। उन्होंने सबसे पहले टिक टाक कामेडी विडियो बनाया जो शोसल मिडिया में लोगों ने काफी सराहा, तत्पश्चात वे युट्युब पर छत्तीसगढ़ी भाषा में कई कामेडी विडियो बनाया जिन्हें लाखों दर्शकों ने पसंद की। उनके प्रशंसकों की संख्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्म के डायरेक्टरों ने अमलेश नागेश को लेकर छत्तीसगढ़ी फिल्म बनाई जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

इन दिनों अमलेश नागेश अपने छत्तीसगढ़ी फिल्म हंडा को लेकर मलेवांचल क्षेत्र रसेला एवं आस पास के गांवों में शुटिंग कर रहे हैं। जिसे देखने और मिलने हजारों लोग यहां पहुंचते हैं उन्होंने कहा कि शुटिंग के लिए कुछ भी सामान का जरूरत होती है तो ग्रामीण मुझे तुरंत उपलब्ध करा देते हैं और रोज मेरे साथी सैकड़ों की संख्या में सेल्फी लेने पहुंचते हैं। जिससे मुझे काफी खुशी होती है।

Related Articles

Back to top button