National: चुनाव समाप्त होते ही ‘ममता’ लगाएगी ‘जय श्री राम’ का नारा: शाह

बिहार। (National) केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी।
(National) शाह ने आज यहां एक रैली को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा को जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक पर निशाना साधते हुये कहा, “ ‘परिवर्तन यात्रा’ बुआ-भतीजा के प्रसारित भ्रष्टाचार को समाप्त करेगी।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ ‘परिवर्तन यात्रा’ बंगाल की स्थिति बदलने और सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए है। (National) हम एक ऐसा राज्य बनाएंगे जहां एक चिड़िया भी सीमा पार कर नहीं आ पाएगी।”

शाह ने कहा कि जब चुनाव समाप्त होगा तब  बनर्जी भी ‘जय श्री राम’ का नारा लगाएंगी। उन्होंने कहा, “ ‘जय श्री राम’ का नारा बनर्जी को अपमान लगता है। क्यों? इतने सारे लोग गर्व से यह नारा लगाते हें। आप इस नारे से क्यों अपमानित होते हैं? इसलिए कि आपको वोट के लिए एक वर्ग से अपील करनी है।”

Exit mobile version