ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

अमित शाह बोले अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर नक्सल हिंसा से मुक्त, भूपेश ने कहा- हमारी सरकार ने 600 गांवों को आजादी दिलाई

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलवाद खत्म करने को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर का इलाका अब नक्सल हिंसा से पूरी तरह मुक्त हो चुका है। उनके अनुसार, यहां सक्रिय नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं और अब केवल साउथ बस्तर में ही कुछ नक्सली बचे हैं।

अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा कि “यह गर्व की बात है कि कभी आतंक का गढ़ रहे अबूझमाड़ और नॉर्थ बस्तर को आज नक्सल मुक्त घोषित किया गया है। हमारे जवान जल्द ही शेष नक्सलियों को भी खत्म कर देंगे।”

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 20 महीनों में 477 से अधिक नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है। वहीं, साल 2025 में अब तक 230 से ज्यादा नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। हाल ही में नक्सली लीडर रूपेश और सोनू दादा सहित 283 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दावे का जवाब देते हुए कहा कि उनकी (कांग्रेस) सरकार के समय बस्तर के 600 से ज्यादा गांवों को नक्सलवाद से आजादी दिलाई गई थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दौरान नक्सलियों पर दबाव बढ़ा और पहली बार उन्हें घेरकर मुकाबला किया गया।

भूपेश ने कहा कि पहले नक्सली पैरामिलिट्री कैंपों पर हमला करते थे, लेकिन हमारी सरकार के दौरान वे बैकफुट पर आ गए। मीनपा जैसे अंदरूनी क्षेत्रों में कैंप स्थापित किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार केवल अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि हमारी सरकार ने वास्तव में नक्सलियों को पीछे हटने पर मजबूर किया था।

Related Articles

Back to top button