जगदलपुर। बस्तर दशहरा पर्व के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को सिरहासार भवन में आयोजित मुरिया दरबार में शामिल हुए। मां दंतेश्वरी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के बाद अमित शाह ने मांझी-चालकी से सीधे संवाद किया और बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने में सहयोग का आह्वान किया।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर के विकास और नक्सलवाद उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मार्च 2026 तक बस्तर को पूरी तरह नक्सलमुक्त कर दिया जाएगा। शाह ने अपील की कि गांवों के मुखिया और पारंपरिक नेतृत्व माओवादी हिंसा में शामिल युवाओं को समझाएं कि वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटें और शासन की योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि बस्तर के युवा डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनकर प्रदेश और देश की सेवा करें।”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर घोषणा की कि बस्तर दशहरा पर्व को और भव्य बनाने के लिए अनुदान राशि 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की जाएगी। साथ ही जिया डेरा और माडिया सराय जैसे पारंपरिक स्थलों के विकास कार्य भी सुनिश्चित किए जाएंगे।
मुरिया दरबार में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप, वन मंत्री केदार कश्यप, आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद भोजराज नाग, विधायकगण, बस्तर राजपरिवार के सदस्य कमलचंद्र भंजदेव और समिति के पारंपरिक सदस्य मांझी-चालकी, मेम्बर-मेम्बरिन तथा नाईक-पाईक मौजूद रहे।